गिद्धौर (चतरा) : सलगा गांव के मनरेगा मजदूर मोती यादव (50) की मौत बुधवार की देर शाम हो गयी. वह गांव के ही बालेश्वर यादव के खेत में कूप निर्माण योजना में खुदाई के काम में लगा था. घटना शाम साढ़े चार बजे की है.
कुएं की मिट्टी बाहर निकाली जा रही थी. ऊपर से पत्थर का टुकड़ा नीचे काम कर रहे मोती यादव के सिर पर आ गिरा. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया है.