चतरा : गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार गुरुवार को चतरा पहुंच़े उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सल अभियान की समीक्षा की. सीआरपीएफ व जिला पुलिस के समन्वय की जानकारी ली.
उन्होंने पुलिस की समस्या, आवास व वाहन की कमी की जानकारी ली. श्री कुमार ने जिले में आइएपी के तहत की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर भी चर्चा की. उन्होंने बिहार व झारखंड सीमा पर नक्सल अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चतरा के बाद वे बिहार के गया में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा पर चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने का निर्देश देंग़े बैठक की जानकारी देते हुए एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि श्री कुमार ने जिले के पुलिस जवानों को अपने दायित्वों को निभाने की बात कही है.
श्री कुमार के साथ गृह मंत्रालय के सलाहकार संजय अग्रवाल, नक्सल ऑपरेशन के डायरेक्टर दलजीत सिंह चौधरी भी थ़े बैठक में आइजी मुरारी लाल मीना, डीआइजी सुमन गुप्ता, डीसी हंसराज सिंह, एएसपी पीआर मिश्र, सीआरपीएफ के कमाडेंट विजय कुमार वर्मा, एसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, एसडीओ हैदर अली आदि शामिल थ़े.
चार घंटा विलंब पहुंचे क़े विजय कुमार के विजय कुमार को 10:20 बजे चतरा आना था. लेकिन वे 2:25 बजे यहां पहुंच़े मात्र 20 मिनट अधिकारियों के साथ बैठक कर गया के लिए प्रस्थान कर गय़े एसपी श्री बिरथरे ने कहा कि रांची में मौसम खराब होने के कारण विलंब से पहुंच़े.