गिद्धौर. रामनवमी को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक में प्रखंड के कई गांवांे से दोनों समुदाय से प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. बैठक में रामनवमी शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.
थाना प्रभारी शिव गोप ने कहा कि विभिन्न पूजा समितियां झांकी को लेकर दिये गये प्रमाण पत्रों का नवीकरण कराने की बात कही़ बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि रामनवमी का त्योहार भाइचारगी के साथ मनायें. बैठक में प्रमुख सुनीता देवी, उपप्रमुख सकुर अंसारी, मुखिया निर्मला देवी, महेंद्र राम, मो गफ्फूर मियां, रामलखन दांगी आदि शामिल थे़