टंडवा : टंडवा पुलिस ने शनिवार को होनहे गांव निवासी बिंदेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ उस पर टंडवा थाना में मारपीट व लेवी मांगने का मामला दर्ज था़ पुलिस ने बिंदेश्वर गंझू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके एक ट्रक व जेसीबी मशीन को जब्त कर कागजात की जांच की जा रही है़
बिंदेश्वर के खिलाफ टंडवा हरदिया बांध निवासी महेश महतो ने दो मामला दर्ज कराया था़ एक मामले में बिंदेश्वर गंझू पर सितंबर 2014 में साथी महेश महतो पर जानेलवा हमला करने का आरोप है़ दूसरे मामले में महेश ने बिंदेश्वर गंझू को टीपीसी उग्रवादी बताते हुए नर्सिग होम चलाने के बदले प्रति माह 20 हजार रुपये लेवी मांगने का आरोप लगाया है़ महेश ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बिंदेश्वर ने हथियार दिखा कर लेवी की मांग की थी़ महेश महतो टंडवा में नर्सिग होम चलाता है़ थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता ने उक्त मामले की पुष्टि की है़
अवैध निर्माण करने वालों पर होगी कार्रवाई : जीएम : टंडवा. एनटीपीसी की अधिग्रहित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन व प्रशासन गंभीर है़ एनटीपीसी अधिग्रहित भूमि पर मुआवजा के लालच में कुछ लोग अवैध रूप से मकान बना रहे है़ एनटीपीसी के जीएम आरके सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा सकता़ उलटे उन पर कार्रवाई की जा सकती है़