Advertisement
वाहन पलटा, एक दर्जन यात्री घायल
चतरा : संघरी घाटी के समीप शुक्रवार की शाम एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि वाहन पर 20-25 यात्री सवार थे. घायलों में हेडुम निवासी सरहुल गंझू, चिलोई […]
चतरा : संघरी घाटी के समीप शुक्रवार की शाम एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि वाहन पर 20-25 यात्री सवार थे.
घायलों में हेडुम निवासी सरहुल गंझू, चिलोई के विदेशी तुरी, पैनी के केदार गंझू, रजगुरूवा के कमलेश कुमार व तेतरी देवी, विसनपुर के प्रमोद यादव, कोबना के रमेश यादव, अर्जुन राम आदि शामिल है़ं सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है़ वहीं घायल प्रमोद व सरहुल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ वाहन चतरा से हंटरगंज की ओर जा रहा था़ इसी दौरान घाटी के पास वाहन का अगला चक्का निकल गया और वाहन पलट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement