चतरा : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम जवाहरलाल स्टेडियम में होगा. स्टेडियम में सुबह नौ बजे उपायुक्त हंसराज सिंह झंडोत्तो करेंग़े इसके बाद 9:50 बजे विनय भारती पार्क स्थित शहीद विनय भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
समाहरणालय में 10 बजे डीसी झंडोत्तो करेंग़े विकास भवन में 10:15 बजे डीडीसी जेजे तिर्की, जिला परिषद में 10:30 बजे जिप अध्यक्ष ममता देवी, पुलिस लाइन में 10:40 बजे एसपी अनूप बिरथरे, अनुमंडल कार्यालय में 11:10 बजे एसडीओ हैदर अली, स्वर्ण जयंती स्मारक जतराहीबाग में 11:20 बजे, शहीद स्मारक फांसी तालाब में 11:30 बजे व रेड क्रॉस भवन में 11:40 बजे झंडोत्तो किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर 2:45 बजे से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. शाम सात बजे से विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत किया जायेगा. नगर पर्षद कार्यालय में 8:30 बजे चेयरमैन जमुना प्रसाद, प्रखंड कार्यालय में 8:10 बजे प्रमुख निशा कुमारी, आरडीएस इंटर कॉलेज में 9:30 बजे व उपेंद्र नाथ.