चतरा : कान्हाचट्टी निवासी उमेश प्रसाद के घर से बीपीएल का 107 बोरा चावल बरामद किया गया. उपायुक्त हंसराज सिंह को उमेश के घर में बीपीएल चावल छुपा कर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. उपायुक्त ने बीडीओ कमलेश्वर नारायण को छापामारी करने का निर्देश दिया. छापामारी के क्रम में 107 बोरा (50 किलो) बरामद किया गया.
बीडीओ श्री नारायण ने बताया कि उमेश प्रसाद से चावल का दस्तावेज दिखाने को कहा., लेकिन उसने अपने पिता के पास दस्तावेज होने की बात कही. उमेश के पिता भी दस्तावेज नहीं दिखा पाय़े उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने उमेश प्रसाद पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. मामले की जांच एमओ इटखोरी, हंटरगंज द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर थाना प्रभारी सुरिया सुरीन, अनि जगमोहन प्रसाद उपस्थित थ़े