30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलजीत के बाद गुड्डू बना था जेपीसी सुप्रीमों

फोटो ़ दो वर्ष पूर्व कटकमसांडी थाना क्षेत्र में गोली मार कर कलजीत की हत्या कर दी गयी थी गुड्डू अपने क्षेत्र में माओवादियों को ठहरने नहीं दिया, अपराधियों को भी क्षेत्र से दूर रखा सिमरिया. कलजीत की हत्या हो जाने के बाद गुड्डू गंझू जेपीसी का सुप्रीमो बना था़ दो वर्ष पूर्व गोली मार […]

फोटो ़ दो वर्ष पूर्व कटकमसांडी थाना क्षेत्र में गोली मार कर कलजीत की हत्या कर दी गयी थी गुड्डू अपने क्षेत्र में माओवादियों को ठहरने नहीं दिया, अपराधियों को भी क्षेत्र से दूर रखा सिमरिया. कलजीत की हत्या हो जाने के बाद गुड्डू गंझू जेपीसी का सुप्रीमो बना था़ दो वर्ष पूर्व गोली मार कर कलजीत की हत्या कटकमसांडी थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी़ इसके बाद गुड्डू ने जेपीसी का कमान संभाला था़ गुड्डू अपने क्षेत्र में माओवादियों को ठहरने नहीं दिया़ अपराधियों को भी क्षेत्र से दूर रखा था़ वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में गुड्डू की पत्नी राजकुमारी देवी इचाक पंचायत की मुखिया चुनी गयी थी. धीरे-धीरे गुड्डू का झुकाव राजनीतिक की ओर होने लगा था़ हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सिमरिया विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उसकी पत्नी राजकुमारी देवी चुनाव मैदान में खड़ी हुईथी. गुड्डू अधिकांश मामला अपने घर में बैठ कर ही सलटाता था़ बिरहू में कॉलेज खोलने का सपना अधूरा रह गया गुड्डू गंझू का सपना बिरहू में कॉलेज खोलने का था. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी थी. 15 अगस्त व 26 जनवरी के मौके पर गुड्डू अपने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बची कॉपी-कलम का वितरण करता था़ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन करता था़ उग्रवादी संगठन से जुड़े होने के बाद भी स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें