कुंदा 1 में चुनहेट पहाड़ से गिरता झरना. 2 – महादेव मठ के समीप लगी श्रद्धालुओं की भीड़़ कुंदा़ महादेव मठ जिला मुख्यालय से 46 किमी दूरी पर चतरा-लावालौंग पथ में कुंदा से पूर्व दिशा में स्थित है़ महादेव मठ का मुख्य द्वार से आधा किमी दूरी पर राजा का किला आकर्षण का केंद्र है़ सबसे मनोरम दृश्य शिव गुफा है, जो 100 फिट पहाड़ के अंदर बाबा भोले नाथ का दर्शन अपरंपार है़ यहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है़ शिव गुफा के तीनों ओर से निकलने वाली नदी की धारा गंगा-जमुना व सरस्वती का श्रेय देता है़ उक्त नदी बिहार के बोधगया से निकलने वाली फलगू नदी का उदगम स्थल है़ सूर्य कुंड यहां से स्वच्छ जल मौसम के अनुकूल सालों भर बहती है़ यह प्राकृतिक देन माना जाता है़ चूनहेट झरना महादेव मठ से चार किमी दूरी पर स्थित है, जो 250 फीट ऊंची पहाड़से पानी गिरता है़ यह पहाड़ मधुमखियों का बसेरा है़ यहां आते ही सैलानियों क ो मधु की खुशबू दिल को छू जाती है़ इसके अलावा बाघमंदवा, रूखानी खोल समेत कई अन्य आकर्षक दृश्य है. जो सैलानियों को काफी आकर्षित करता है़
लोगों के लिए तैयार है कुंदा के पिकनिक स्पॉट
कुंदा 1 में चुनहेट पहाड़ से गिरता झरना. 2 – महादेव मठ के समीप लगी श्रद्धालुओं की भीड़़ कुंदा़ महादेव मठ जिला मुख्यालय से 46 किमी दूरी पर चतरा-लावालौंग पथ में कुंदा से पूर्व दिशा में स्थित है़ महादेव मठ का मुख्य द्वार से आधा किमी दूरी पर राजा का किला आकर्षण का केंद्र है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement