चतरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को मवि गुदरी बाजार सुरही में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया़ इस दौरान प्राधिकार के सचिव मो तौफिक अहमद ने बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को कानून की जानकारी दी़ .
प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे मंे बताया़ उन्होंने दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह व साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी़ मौके पर पीएलवी अजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार, वार्ड सदस्य सुरंती देवी, आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी, शिक्षिका रितु सिंह आदि थे.