सिमरिया (चतरा) : ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कसारी पंचायत के कांसीयातु गांव से 78 क्विंटल चावल जब्त किया. चावल बीपीएल व अंत्योदय का है़ डीलर बालकिशुन तुरी व जयंती देवी ने उसे कालाबाजारी के लिए रखा था. मंगलवार की रात नौ बजे ग्रामीणों ने पिकअप वैन में लदे 39 क्विंटल चावल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया़ इस मामले में पुलिस ने वैन चालक मो शरीफ को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बुधवार को पिकअप वैन चालक मो शरीफ के घर से भी 39 क्विंटल चावल जब्त किया. वहीं अनाज लदा एक ट्रक भागने में सफल रहा़ चालक ने पुलिस को बताया कि डीलर जयंती देवी ने कालाबाजारी के लिए उसके घर में अनाज रखा था़ डीलर बालकिशुन तुरी ने मंगलवार को सिमरिया एफसीआइ गोदाम से 40 क्विंटल बीपीएल व अंत्योदय का अनाज का उठाव किया था़ उठाव के पांच घंटे बाद राशन की कालाबाजारी की जाने लगी.
इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली़ इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन समेत अनाज को अपने कब्जे में ले लिया़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीसी, एसपी व एसडीओ को दी़ ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से अनाज नहीं मिल रहा है़ एसडीओ सुधीर बाड़ा ने बताया कि डीलर व कालाबाजारी में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी़ प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार झा ने कहा कि इसमें शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा़
गोदाम खुलते ही कालाबाजारी प्रारंभ : तीन माह बाद मंगलवार को 50 डीलरों को अगस्त माह का अनाज दिया गया. डीलर किशुन तुरी व जयंती देवी को भी अनाज दिया गया था़.
अनाज का उठाव करते ही दोनों डीलर कालाबाजारी करने लगे. मालूम हो कि डीलरों से अनाज लेकर प्लास्टिक बोरा में भर कर कई लोग अनाज की कालाबाजारी करते हैं. इसके पूर्व चतरा में बीपीएल के अनाज को प्लास्टिक बोरा में भरते पकड़ा गया था़ पैकिंग मशीन भी जब्त की गयी थी.