चतरा : हौसला अगर बुलंद हो तो सफलता अवश्य मिलती है. विषम परिस्थितियों मे भी आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. यही वाक्या देखने को मिला गुदरी बाजार में दैनिक मजदूरी कर जीवन-यापन करनेवाली शार्मिला देवी की पूत्री रिषु के साथ. उसने सीबीएसइ मेडिकल प्रवेश परीक्षा मे सफलता हासिल किया है.
इस सफलता पर उसकी मां काफी खुश है. करीब दो वर्ष पूर्व रिषु के पिता की मौत होने के बाद भी उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी. रात-दिन कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन व अन्य कार्य के लिए उसकी मां काफी चिंतित है. उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.