त्र दो माह से बिल वितरण व मीटर रीडिंग कार्य प्रभावित़ त्र 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे मिलती है बिजली़त्र फ्रेंचाइजी के कार्यों से उपभोक्ता असंतुष्ट़ चतरा. जिले का विद्युत विभाग पदाधिकारी विहीन हो गया है़ कार्यपालक अभियंता, एसडीओ को नहीं रहने से जिले में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है़ जिलेवासियों को 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे ही बिजली नसीब हो रही है़ बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्योग धंधा पर भी असर पड़ रहा है़ 11 हजार लाइन के मेंटेनेंस कार्य की जिम्मेवारी फ्रेंचाइजी को सौंपी गयी है़ लेकिन फ्रेंचाइजी की लापरवाही के कारण लगभग दो माह से बिजली बिल का वितरण नहीं किया जा रहा है़ साथ ही मीटर रीडिंग कार्य भी ठप पड़ा है़ उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा दो-तीन माह का बिजली बिल एक ही बार देने से बिल भुगतान करने में परेशानी होती है़ यही वजह है कि बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं हो पाता़ उपभोक्ता बिल जमा करने के लिये प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा रहे है़ जर्जर तार-पोल हर रोज गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है़ मैन पावर की कमी के कारण मामूली फॉल्ट दूर करने में कई दिन का समय लग जाता है़ इस संबंध में फ्रेंचाइजी प्रोपराइटर से संपर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया़
BREAKING NEWS
विद्युत विभाग में कई पद रिक्त, कार्य प्रभावित
त्र दो माह से बिल वितरण व मीटर रीडिंग कार्य प्रभावित़ त्र 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे मिलती है बिजली़त्र फ्रेंचाइजी के कार्यों से उपभोक्ता असंतुष्ट़ चतरा. जिले का विद्युत विभाग पदाधिकारी विहीन हो गया है़ कार्यपालक अभियंता, एसडीओ को नहीं रहने से जिले में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है़ जिलेवासियों को 24 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement