चतरा : जिले में 28 मई से आठ जून तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान एक लाख 12 हजार 865 जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक की गोली दी जायेगी, ताकि बच्चों को डायरिया से बचाया जा सके. सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने शुक्रवार को अपने कक्ष में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो लाख 68 हजार तीन सौ जिंक टैबलेट का वितरण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 93 स्वास्थ्य उप केंद्र, छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस व जिंक की गोली उपलब्ध करा दिया गया है. एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी के माध्यम से डायरिया पर नियंत्रण किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि डायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं. उन्होंने शौचालय का उपयोग, साफ पानी व ताजा भोजन खाने की सलाह दी हैं.
साथ ही खाना खाने के पूर्व व बाद में हाथ साबुन से धोने को कहा. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखकर डायरिया से बचा जा सकता हैं. सीएस ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रशिक्षित टीम को लगाया गया है, ताकि डायरिया नियंत्रण को लेकर लोगो को जागरूक किया जा सके.