चतरा : जिले में बुधवार को मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हुई. पहली पाली में दस कमरों पर मैट्रिक की परीक्षा ली गयी. वाणिज्य विषय में कुल 537 विद्यार्थी शामिल हुए. तीन विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये. वहीं द्वितीय पाली में इंटर के वोकेशनल विषय की परीक्षा में छह के जगह तीन परीक्षार्थी शामिल हुए.
गुरुवार से जिले के सभी 28 परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक व 15 परीक्षा केंद्रों में इंटर की परीक्षा ली जायेगी. मैट्रिक में 18 हजार 439 तथा इंटर में दस हजार 73 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. डीइओ भलेरियन तिर्की ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायी जायेगी.