छह घंटे तक आवास को खंगालते रही एनआइए
मगध संचालन समिति का अध्यक्ष है विनोद गंझू
टंडवा (चतरा) : मगध संचालन समिति के अध्यक्ष विनोद गंझू का घर एनआइए ने सील कर दिया. यह कार्रवाई विनोद गंझू की राहम पंचायत के मासिलौंग स्थित घर में की गयी.
बताया गया कि यह कार्रवाई एनआइए के कांड संख्या 2/2018 और टंडवा थाना कांड संख्या 2/2016 के तहत की गयी. गंझू मगध शांति सह संचालन समिति का अध्यक्ष था. शांति सह संचालन समिति पर उग्रवादियों के लिए लेवी वसूलने का भी आरोप है. एनआइए के डीएसपी दीपेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
90 लाख रुपये बरामद हुए थे गंझू के घर से
पूर्व में एक बार टंडवा पुलिस ने छापेमारी कर गंझू के घर से 90 लाख रुपये बरामद किया था. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और कई हथियार भी बरामद हुए थे.
2018 में एनआइए ने गंझू को रांची से गिरफ्तार किया था. फिलवक्त वह होटवार जेल (रांची) में बंद है. बताया गया कि एनआइए की टीम सोमवार विनोद गंझू के घर पर पहुंची व जांच-पड़ताल की. एनआइए ने लगभग छह घंटे तक जांच करने के बाद आवास को सील कर दिया. एनआइए ने कोल परियोजना में विनोद गंझू का चल रहा लोडर भी जब्त कर लिया है. लोडर को स्थानीय थाने में रखा गया है.