मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं
चतरा : डीडीसी अनिल पांडेय ने रविवार को विकास भवन में बैठक कर मनरेगा, बीआरजीएफ व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की. मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने पर डीडीसी ने इटखोरी, हंटरगंज व सिमरिया के बीपीओ को फटकार लगायी.
साथ ही सभी बीपीओ को स्वीकृत योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. राशि व्यय का एमआइएस कराने को भी कहा.
मनरेगा की तरह इंदिरा आवास की प्रगति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. श्री पांडेय ने बीडीओ को राशि व्यय का एमआइएस कराने का निर्देश दिया. साथ ही अतिरिक्त इंदिरा आवास के सभी लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया.
बैठक में एसी/डीसी बिल पर भी चर्चा की गयी. लंबित डीसी बिल विपत्र भेजने को कहा गया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर राम लखन प्रसाद गुप्ता, सभी बीडीओ, बीपीओ,कार्यपालक अभियंता चंद्रदेव, विजय पासवान, तरुणी प्रसाद मंडल के अलावा कई एइ व जेइ मौजूद थे.