प्रतापपुर : मध्य विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही रोड मार्च निकाला. इससे पूर्व छात्राओं ने विद्यालय के सभी कमरों को बंद करा दिया. इसके बाद विद्यालय गेट के सामने जमा होकर प्रधानाचार्य देवनंदन पासवान को अविलंब गिरफ्तार करने, देवनंदन पासवान मुर्दाबाद, बालिकाओं के साथ अत्याचार बंद करों, प्रधानाचार्य चरित्रहीन है,
नौकरी से निष्कासित करो, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ आदि नारे लगाये. छात्राएं रैली निकाल कर प्रतापपुर मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे विद्यालय परिसर पहुंची. प्रदर्शन कर रही छात्राओं में काफी रोष देखा गया. आक्रोशित छात्राओं ने जिस चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बन रहा था उसमें पानी डाल दिया और रसोइयां को घर भेज दिया. साथ ही कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता मध्याह्न भोजन नहीं बनेगा. मौके पर पहुंचे बीआरपी सूचित पांडेय ने मोबाइल से डीइओ शिवनारायण साह से पीड़ित छात्रा की फोन पर बात करायी. डीइओ ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आश्वासन दिया.
मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन : छात्रा के साथ हुई छेड़खानी ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है. एक तरफ छात्राएं न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन व रैली निकाल रहीं थीं, वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य देवनंदन पासवान के पक्ष में पासवान समुदाय ने रामपुर मुखिया खेदु यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली. साथ ही मुखिया के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मुखिया को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही कहा कि पूर्व में मुखिया पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया हैं,
लेकिन आज उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
प्रतापपुर : मध्य विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही रोड मार्च निकाला. इससे पूर्व छात्राओं ने विद्यालय के सभी कमरों को बंद करा दिया. इसके बाद विद्यालय गेट के सामने जमा होकर प्रधानाचार्य देवनंदन पासवान को अविलंब गिरफ्तार करने, देवनंदन पासवान मुर्दाबाद, बालिकाओं के साथ अत्याचार बंद करों, प्रधानाचार्य चरित्रहीन है, नौकरी से निष्कासित करो, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ आदि नारे लगाये. छात्राएं रैली निकाल कर प्रतापपुर मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे विद्यालय परिसर पहुंची. प्रदर्शन कर रही छात्राओं में काफी रोष देखा गया.
आक्रोशित छात्राओं ने जिस चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बन रहा था उसमें पानी डाल दिया और रसोइयां को घर भेज दिया. साथ ही कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता मध्याह्न भोजन नहीं बनेगा. मौके पर पहुंचे बीआरपी सूचित पांडेय ने मोबाइल से डीइओ शिवनारायण साह से पीड़ित छात्रा की फोन पर बात करायी. डीइओ ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आश्वासन दिया.
मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन : छात्रा के साथ हुई छेड़खानी ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है. एक तरफ छात्राएं न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन व रैली निकाल रहीं थीं, वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य देवनंदन पासवान के पक्ष में पासवान समुदाय ने रामपुर मुखिया खेदु यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली. साथ ही मुखिया के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मुखिया को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही कहा कि पूर्व में मुखिया पर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया हैं, लेकिन आज उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
चतरा. छात्रा के साथ छेड़खानी व सोमवार को बिना अनुमति के विद्यालय से गायब रहने वाले मध्य विद्यालय प्रतापपुर के प्रधानाचार्य देवनंदन पासवान को निलंबित कर दिया गया है.
डीइओ शिवनारायण साह ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को प्रतापपुर के प्रखंड साधनसेवी सूचिता पांडेय द्वारा छेड़खानी के आरोप की जांच करायी गयी. डीइओ ने बताया कि निलंबन की अवधि में प्रधानाचार्य का मुख्यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी चतरा कार्यालय निर्धारित किया गया है. आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रपत्र कर अलग से निर्गत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सेवा संहिता के नियम 96 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा.
डीइओ शिवनारायण साह ने निलंबित प्रधानाचार्य की प्रतिलिपि बीइइओ, कोषागार पदाधिकारी को भेजी है. मालूम हो कि प्रधानाचार्य द्वारा एक छात्रा के साथ 24 फरवरी को छेड़खानी किया गया था. इसे लेकर क्षेत्र के छात्राओं में रोष हैं. छात्राओं ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं.