हंटरगंज : माकपा झारखंड राज्य कमेटी व झारखंड किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में 12 सूत्री मांगों को लेकर रैली व सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रामदेव सिंह व नरेश भुइयां ने किया. रैली में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे काफी संख्या में किसान व मजदूर शामिल हुए. रैली में शामिल लोग गरीबों की झोपड़ी गिराना बंद करो , मनमानी नहीं चलेगी , वन विभाग मुर्दाबाद ,माकपा पार्टी जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे.
रैली पानी टंकी से निकलकर नगर भ्रमण करते प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में वक्ताओं ने सरकार व तंत्र के जन विरोधी नीतियों पर जम कर प्रहार किया. सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीओ के माध्यम से झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा. मांगों में परंपरागत वन भूमि पर बसे भूमिहीनों का घर नहीं गिराने, गिराये गये मकानों की क्षति पूर्ति देने, वन अधिकार अधिनियम 2005-06 के तहत वन भूमि पर बसे भूमिजिनों को पट्टा देने , किये गए मुकदमे वापस लेने , सरकारी सर्कुलर के तहत गैरमजरूआ भूमि की बंदोबस्ती भूमिहीनों के नाम करने सहित जनहित से जुड़े अन्य मांगें शामिल है.