सिमरिया : टंडवा थाना क्षेत्र के करमा मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइक टक्कर में टक्कर हो गयी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों में उर्दा सनहा के कुलदीप शर्मा, भुनेश्वर महतो, लिलेश्वर महतो व मिश्रौल निवासी दीपक विश्वकर्मा शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को सिमरिया अस्पताल में भरती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद भुनेश्वर, लिलेश्वर व दीपक को बाहर रेफर कर दिया गया.
बांस का तेल पीने से स्थिति गंभीर : हंटरगंज. प्रखंड के डाढा गांव के बासुदेव यादव की पत्नी संजू देवी ने बांस का तेल पी लिया. इससे उसकी स्थिति खराब हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया़.