22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन से बेरमो कोयलांचल में करोड़ों का कारोबार प्रभावित

राकेश वर्मा, बेरमो : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के चलते बेरमो कोयलांचल में वाहन शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों का कारोबार ठप हो गया है. वाहन शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानें बंद है. ग्राहक अपने घरों में कैद हैं. इससे बेरमो में करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ है. व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान […]

राकेश वर्मा, बेरमो : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के चलते बेरमो कोयलांचल में वाहन शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों का कारोबार ठप हो गया है. वाहन शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानें बंद है. ग्राहक अपने घरों में कैद हैं. इससे बेरमो में करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ है. व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. बेरमो अनुमंडल में करीब एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों के शो रूम का बिजनेस प्रभावित हुआ है. फुसरो नगर क्षेत्र में 12 से 15 इलेक्ट्रॉनिक दुकानें हैं.

रोजाना इन दुकानों में 15 से 20 लाख के सामान बिकते थे. दुकानदारों के अनुसार लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने से बड़े दुकानदारों को डेढ़ से दो करोड़ तो छोटे दुकानदार 50 हजार से एक लाख तक व्यवसाय प्रभावित हुआ है. गर्मी के सीजन में एसी, फ्रीज, कूलर, फैन की बिक्री भी ठप है. फुसरो बाजार के श्याम वेरायटी स्टोर के मालिक राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि गर्मी सीजन के अप्रैल व मई में फ्रीज, एसी, कूलर, पंखा आदि की खूब बिक्री होती है.

सिर्फ दो माह में ही पूरे साल का 40-50 फीसदी तक सामानों की बिक्री कर लेते थे. लॉकडाउन से व्यवसाय ठप है. तालाबंदी खुलने के बाद इसकी भरपाई में साल भर से अधिक समय लग जायेगा. बैंक का ब्याज, स्टाफ का वेतन, मकान किराया, बिजली बिल भी अलग से देना पड़ेगा. बेरमो के चर्चित जरीडीह बाजार में लॉकडाउन से प्रभावित हुआ है.

चंद्रपुरा, दुगदा व तेलो में बंद हैं दुकानें : तेलो व पिपराडीह में कोरोना केस मिलने के बाद चंद्रपुरा में कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. चंद्रपुरा क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के 10 शोरूम है. इसमें पांच चंद्रपुरा, तीन तेलो और दो दुगदा में है़ लॉकडाउन में सभी शोरूम बंद है़ वाहन शोरूम मालिकों की माने तो अब तक 10 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है.

सुनिधि बजाज शोरूम के मालिक भोला महतो का कहना है कि अब तक एक लाख से अधिक का नुकसान हो चुका है़ इसके चंद्रपुरा के आधा दर्जन से अधिक फ्रिज, कूलर व एसी की दुकानें हैं, जिसमें तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. फ्रिज, कूलर, एसी बेचने वाले इमोसंस के प्रोपराईटर अमित सिन्हा का कहना है कि गर्मी सीजन को लेकर जो माल उठाया था वह गोदाम में पड़ा है़ अब तक पचास हजार का नुकसान हुआ है. इसी तरह बोकारो थर्मल के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों का व्यवसाय ठप है.

गोमिया में डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रभावित लॉकडाउन से गोमिया में लगभग डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. दोपहिया वाहन बाजार में करीब एक करोड़ तथा इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. गोमिया में दोपहिया वाहनों के चार शो रूम हैं. एसके ऑटोमोबाइल के प्रबंधक अशोक कुमार के अनुसार लॉकडाउन से लगभग 25 लाख के कारोबार का नुकसान हुआ है. शोरूम बंद है. बैंक का ब्याज, स्टाफ का वेतन, बिजली बिल और मकान किराया का अलग से भुगतान करना पड़ेगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का भी यही हाल है. गोमिया के इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक किशोर कुमार कहते हैं कि गर्मी सीजन में फ्रिज, कूलर, पंखा आदि की खूब डिमांड होती थी लेकिन लॉकडाउन से सारा कारोबार चौपट हो गया है. बैंक का लोन और ब्याज चुकाना मुश्किल हो गया है. ललपनिया में भी असर : ललपनिया और महुआटांड क्षेत्र का प्रमुख बाजार ललपनिया है. ललपनिया के दो बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालकों के अनुसार करीब 10 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है.

अन्य इलेटॉनिक्स दुकानों को मिला लें तो 15-16 लाख का बिजनेस प्रभावित हुआ है. क्या कहते हैं व्यवसायी बेरमो फोटो जेपीजी 17-1बी ओमप्रकाश अग्रवालरोजाना तीन बाइक की बिक्री होती थी. लॉकडाउन की अ‍वधि में लगभग 200 बाइक की बिक्री होती. अब तक चार लाख का नुकसान हुआ. इस नुकसान को मेंटेन करने में डेढ़ साल लग जायेंगे. ओम प्रकाश अग्रवाल, संचालक श्रीनिकेतन इंटरप्राइजेज, नया रोड फुसरो—————————-बेरमो फोटो जेपीजी 17-1सी राजीव भाटिया गोदाम में गर्मी सीजन का कूलर, फ्रिज, पंखा आदि पडा है. लॉकडाउन के कारण व्यवसाय ठप है. बैंक का लोन चुकाने में परेशानी हो रही है. दुकान स्टाफ को पेमेंट अलग से देना पड़ रहा है. राजीव भाटिया, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान मालिक, जरीडीह बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें