बोकारो. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा शुक्रवार को जिले के विभिन्न केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल में हुई. फिजिक्स पेपर की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरु हुई और दोपहर 1.30 बजे समाप्त हुई. परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर मिक्स्ड एक्सप्रेशन देखने को मिले. कुछ छात्रों ने राहत की सांस ली तो कुछ के चेहरे पर चिंता और निराशा थी. छात्र-छात्राओं का कहना था कि पेपर काफी लंबा था. साथ ही एमसीक्यू के लिए पूछे गये सवाल भी टफ थे. पिछले कुछ सालों में फिजिक्स का पेपर टफ रहा है और इस बार भी छात्रों का कहना है कि पेपर कठिन था. पेपर में कुछ सवाल तो सीधे बुक से थे. लेकिन कुछ सवाल ऐसे थे, जिनके लिए ज्यादा टाइम की आवश्यकता थी.
जैक इंटर की परीक्षा में 67 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की इंटर परीक्षा आठवें दिन शुक्रवार को बोकारो जिले के केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. दूसरी पाली में फिजिक्स विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक चली. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि आज परीक्षा में 5029 परीक्षार्थियों में से 4962 उपस्थित रहे. 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 22 फरवरी को मैट्रिक में संस्कृत व इंटर में बायोलॉजी (बॉटनी प्लस जूलॉजी) बिजनेस स्टडीज व जियोग्राफी विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है