बोकारो: वर्ष 2003 में हम बैंक कॉलोनी, सेक्टर 5 में रहते थे. एक दिन मैंने उनको सुझाव दिया कि बहुत हो गया अब हमारे घर में चार पहिया वाहन होना ही चाहिए. पति कहां मेरी सुझाव टालने वाले थे, बस मेरे कहने की देर थी. उन्होंने सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने की बात कही.
अपने करीबी दोस्तों को घर पर बुलाकर बात-चीत की. दोस्तों ने सलाह दी कि गाड़ी लो तो नयी, नहीं तो मत लो. मेरे पति कहां किसी की सुनने वाले थे. मेरे लाख समझाने पर कि दो चार साल हम इंतजार कर लेते हैं. उन्होंने मेरी अनसुनी करते हुए एक दिन घर अचानक घर से गाड़ी खरीदने निकल पड़े. मेरे पति के ज्यादातर सहकर्मियों के पास नयी गाड़ी थी. इस बात से मैं थोड़ा अपसेट थी. शाम को मेरे पति घर पर आये. मुङो चिढ़ाकर कहा : गाड़ी खरीद लिया है मैंने, चलो जरा पुरानी दुल्हन को देख लो. मैं घर से दौड़ कर निकली, बाहर देखा तो आंखें खुली रह गयी.
दरअसल हमारे आंगन में नयी अल्टो एलएक्स खड़ी थी. इस सरप्राइज के लिए मैंने अपने पति को उछल कर गले लगा लिया. यह तोहफा मेरे लिए खास था. हम अपने बच्चों के साथ उसी वक्त लांग ड्राइव पर निकले. एक मजेदार बात यह रही कि मेरे पति को अल्टो पर्चेज करने पर एक गिफ्ट कूपन मिला था. उन्हें 21000 रुपये का इनाम मिला. इसी रुपये से मैंने रसोई घर के लिए माइक्रोवेब खरीदा. दिलचस्प बात यह है कि गाड़ी खरीदने के महज एक हफ्ते पहले हमारी कॉलोनी मैं ज्योति सेल्स की ओर से माइक्रोवेब का डेमो दिखाया गया था. उस डेमो को देखते ही मेरे मन में चाह थी कि पैसे आने पर माइक्रोवेब जरूर खरीदूंगी. उसी कूपन से पति ने मेरे लिए माइक्रोवेब खरीदा. मेरे पति की दो दिनों में यह दूसरा तोहफा था मुङो. यानी मेरे पति ने एक तीर से दो शिकार किया.