बोकारो. जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा 40 कोचिंग में नामांकन शुरू होगा. बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने इस संबंध सभी सरकारी हाइ स्कूल के प्रभारियों को फाॅर्म भरवाने का निर्देश दिया है. कहा है : 10वीं पास करने वाले छात्रों का फाॅर्म भरकर डीइओ कार्यालय में जमा किया जाये. उसके बाद प्रवेश के लिए परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर 40 बच्चों का चयन किया जायेगा. बताते चलें कि इस वर्ष आकांक्षा 40 कोचिंग में पढ़ने वाले आठ छात्रों ने इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफल हुए है.
नामांकन की रिर्पोट मांगी : डीइओ महीप कुमार सिंह ने सभी हाइ स्कूल से 2017 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 9 वीं में नामांकित बच्चों के संबंध में रिपोर्ट तलब की है. सभी प्रभारी अपने अपने स्कूल में बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट दो जून को रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल में आयोजित बैठक में जमा करेंगे.