17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से धोखाधड़ी कर निकाले 1.35 लाख रुपये

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 1.35 लाख रुपये के जाली चेक से भुगतान करा लिया. मामला उजागर होने के बाद बैंक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह, झोपड़ी […]

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 1.35 लाख रुपये के जाली चेक से भुगतान करा लिया. मामला उजागर होने के बाद बैंक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह, झोपड़ी कॉलोनी निवासी बैंक के बचत खाताधारी संतू सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
ग्राहक की आपत्ति के बाद मिली धोखाधड़ी की जानकारी : रुपये का भुगतान होने के बाद चेक जारी करने वाले व्यक्ति ने नई दिल्ली के अंसारी रोड शाखा बैंक में संपर्क कर बताया कि उक्त चेक उन्होंने जारी नहीं किया है. उक्त ग्राहक ने बैंक को अपना चेक भी दिखाया. जिस नंबर का चेक संतु सिंह ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी बैंक ऑफ इंडिया में जमा किया था. वह नंबर वाला चेक अंसारी रोड शाखा के ग्राहक के पास भी था. मामला उजागर होने के बाद जांच में पता चला कि संतु सिंह ने जाली चेक तैयार किया और बैंक से धोखाधड़ी कर 1.35 लाख रुपये का भुगतान भी करा लिया. दिल्ली बैंक ऑफ इंडिया के उक्त ग्राहक ने इस संबंध में दरियांगज थाना में भी मामला दर्ज कराया है.
दिल्ली के ग्राहक का जाली चेक तैयार कर बैंक से कराया भुगतान
मामला दर्ज कराते हुए बैंक प्रबंधक ने बताया है कि संतू सिंह का बचत खाता को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में है. संतू सिंह ने दो चेक भुगतान के लिए बैंक में डाला था. एक चेक पर एक लाख 35 हजार 350 रुपया व दूसरे चेक पर दो लाख 86 हजार 620 रुपये की राशि अंकित थी. 1.35 लाख रुपये के चेक पर भुगतान की तिथि गत 11 अप्रैल व 2.86 लाख रुपये के चेक पर भुगतान की तिथि 18 अप्रैल अंकित थी. उक्त दोनों चेक नई दिल्ली के अंसारी रोड शाखा बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक का था. 1.35 लाख रुपया का भुगतान संतू सिंह के खाता में हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें