Advertisement
मुखिया के पति ने युवक को पीटा, पैर तोड़ा
बड़कागांव का अजय आया था खैराचातर स्थित ससुराल थाना में मामला दर्ज कसमार : खैराचातर की मुखिया के पति तुलसीदास जायसवाल ने अजय जायसवाल नामक एक युवक को पिटाई कर दी. उसका पैर भी तोड़ दिया. हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव निवासी अजय ने गुरुवार की देर शाम कसमार थाना में मामला दर्ज कराया है. कहा […]
बड़कागांव का अजय आया था खैराचातर स्थित ससुराल
थाना में मामला दर्ज
कसमार : खैराचातर की मुखिया के पति तुलसीदास जायसवाल ने अजय जायसवाल नामक एक युवक को पिटाई कर दी. उसका पैर भी तोड़ दिया. हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव निवासी अजय ने गुरुवार की देर शाम कसमार थाना में मामला दर्ज कराया है. कहा कि वह खैराचातर अपनी ससुराल आया था. गांव में ही दुर्गा मंदिर के पास आयोजित यज्ञ में शाम करीब छह बजे गया था.
इसी दौरान यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मुखिया पति तुलसीदास ने चंदा मांगा. पांच सौ रुपया निकाल कर दिया. इस पर वह भड़क गया और रौब दिखाते हुए दो हजार रुपये की मांग की. इतना अधिक चंदा नहीं दे सकने की बात कहने पर वह उसके साथ मारपीट की. डंडा मार कर उसका दायां पैर तोड़ दिया. वह गिर गया, फिर भी पिटाई करता रहा. सीने पर चढ़ कर पैर से गला दबाने लगा. मारपीट के दौरान उसकी जेब से मोबाइल तथा तीन हजार रुपया भी निकाल लिया. चिल्लाने पर ग्रामीणों ने बचाया. गांव में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बड़कागांव से उसके परिजनों के आने के बाद वह थाना आ पाया. अजय के ससुर देवेंद्र जायसवाल मूक-बधिर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement