चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के पोलकीरी भैरव धाम में दो दिवसीय भैरव महोत्सव 29 अप्रैल से शुरू होगा. उस दिन उदित नारायण के अलावा स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. 30 अप्रैल को हिमेश रेशमिया के अलावा कई अन्य वॉलीवुड कलाकार मौजूद रहेंगे. महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त समेत जिले के तमाम जिला के कई
अधिकारियों ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम में देश के प्रख्यात संगीतकार के अलावा हास्य कलाकार मौजूद रहेंगे. कार्यक्रमस्थल पर आम जनो के लिए 40 शौचालय व अति विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जायेगा.