Advertisement
प्रभात खबर का हेल्थ चेक अप कैंप: अखबार विक्रेता व आम आदमी को मिला लाभ 103 की जांच, 42 रोगमुक्त, 18 हुए रेफर
बोकारो: हेल्थ चेक अप कैंप में 103 लोग की स्वास्थ्य जांच की गयी. 42 को रोगमुक्त बताया गया. 30 को स्वास्थ्य संबंधी हिदायत दी गयी. 18 को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक व सहायकों ने कैंप में अहम भूमिका निभायी. जांच के बाद जरूरतमंदों को मुफ्त में दवा […]
बोकारो: हेल्थ चेक अप कैंप में 103 लोग की स्वास्थ्य जांच की गयी. 42 को रोगमुक्त बताया गया. 30 को स्वास्थ्य संबंधी हिदायत दी गयी. 18 को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक व सहायकों ने कैंप में अहम भूमिका निभायी. जांच के बाद जरूरतमंदों को मुफ्त में दवा दी गयी.
इन्होंने निभायी भूमिका : डॉ शोभा कुमारी, डॉ ज्योति लाल, डॉ सलोनी टुडू, डॉ बीपी गुप्ता, रीता कुमारी, सबिता, चंदा चंद्रवंशी, संजय सिंह, नितेश सिंह, गौतम प्रजापति, शंकर गोप, आशीष कुमार, शैलेश कुमार ठाकुर, नीरज कुमार वर्मा, संजय कुमार बाउरी, संदीप कुमार दास, रास बिहारी ठाकुर, ज्योति झा, प्रभाष चंद्र देवलाल, नीतू देवी समेत कई चिकित्सक व सहायक ने हेल्प कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
भरपूर पानी पीएं, साथ लेकर भी चलें
चिकित्सकों ने लाभुकों को गरमी से बचने का तरीका बताया : गरमी के मौसम में शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. पानी पसीना के जरिये शरीर से निकलता है. ऐसे में पानी की आपूर्ति के लिए पानी पीना आवश्यक है. लवण की कमी से बचने के लिए नमक-चीनी व पानी का घोल लेना भी जरूरी है. कहा : घर से बाहर निकलते वक्त पानी जरूर पीना चाहिए. साथ में पानी रखना भी चाहिए. थोड़ी देर- देर पर पानी पीते रहे. कैंप में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मौसमी रोग आदि की जांच हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement