पिंड्रोजोरा : आजादी के साठ साल बाद पोखन्ना के ग्रामीणों को बिजली नसीब हुई. आज के इस दौर में बिजली आवश्यक हैं. यह कहना है धनबाद सांसद पीएन सिंह का. वह सोमवार पोखन्ना गांव में उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा : भाजपा सरकार ने सभी गांव व टोला में 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.
सांसद ने ट्रेनिंग स्कूल मोड़ से पोखन्ना गांव तक पक्की सड़क तथा गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया. मौके पर सागर सिंह चौधरी, त्रिलोकी सिंह, वीर भद्र सिंह, शंकर रजक, प्रकाश कुमार दास, नित्यानंद सिंह चौधरी, अशोक माहथा, विपिन प्रमाणिक, धनंजय फौलाद, रघुनाथ टुडू, मानिक सिंह, पंचानन महतो आदि लोग उपस्थित थे.