Advertisement
बोकारो के अवनीश बने सीएम योगी के प्रमुख सचिव
बोकारो: बोकारो के अवनीश अवस्थी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव होंगे. अवनीश ने शुक्रवार की देर रात लगभग 11.30 बजे यूपी सरकार में बतौर प्रमुख सचिव ज्वाइन किया. यह बोकारोवासियों के लिए गर्व की बात है. अवनीश सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के 1978 बैच के स्टूडेंट हैं. यहां से उन्होंने क्लास […]
बोकारो: बोकारो के अवनीश अवस्थी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव होंगे. अवनीश ने शुक्रवार की देर रात लगभग 11.30 बजे यूपी सरकार में बतौर प्रमुख सचिव ज्वाइन किया. यह बोकारोवासियों के लिए गर्व की बात है. अवनीश सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के 1978 बैच के स्टूडेंट हैं. यहां से उन्होंने क्लास 5 से 12वीं तक की पढ़ाई की. पिता आदित्य कुमार अवस्थी बीएसएल-फाउंड्री विभाग में डीजीएम थे. अवनीश बोकारो बोकारो के सेक्टर 1 सी में वर्ष 1971 से 1980 तक सपरिवार थे.
श्री अवनीश ने शुक्रवार की देर रात ‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए बताया : बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है. इसे तन-मन-धन से पूरा करने का प्रयास करूंगा. मेरे ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उसपर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कहा : बोकारो से अभी भी नाता है. कई दोस्तों से अभी भी बात होती है. इधर, अवनीश के मित्र बोकारो जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता कुमार अमरदीप ने बताया : अवनीश काफी मृदुभाषी व व्यवहार कुशल हैं.
मिलनसार व तेजी से काम करने वाले अधिकारी
आइआइटी कानपुर से ग्रेजुएट अवनीश इस समय भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे. श्री अवस्थी योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर सहित ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, फैजाबाद, वाराणसी व मेरठ के जिलाधिकारी रह चुके हैं. अवनीश को मिलनसार व तेजी से काम करने वाला अधिकारी माना जाता है. ये पद्मश्री अवार्ड से पुरस्कृत मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं.
अवनीश को योगी अच्छी तरह से जानते हैं
अवनीश 1987 बैच के सीनियर आइएएस अफसर हैं. बताया जाता है कि अवनीश अवस्थी को सीएम योगी अच्छी तरह से जानते हैं. वह गोरखपुर के डीएम भी रह चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि अपने प्रधान सचिव पद के लिए यूपी सरकार ने उन्हें केंद्र सरकार ने मांग लिया था. इस संबंध में केंद्र सरकार के पास एक चिट्ठी भेजकर उन्हें कार्यमुक्त करने का आग्रह किया गया था.
क्यों महत्वपूर्ण होता है प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का पद : सीएम के पास जो भी फाइल अनुमति के लिए भेजी जाती है, वह सब प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के माध्यम से जाती है. चाहे ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित फाइल हो या फिर किसी भी नीतिगत निर्णय की. यही कारण है कि यह कुर्सी नौकरशाही के लिहाज से काफी रसूखदार मानी जाती है.
इधर, अवनीश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव बनने की खबर जैसे हीं बोकारो पहुंची, गुड मार्निंग क्लब-बोकारो व बोकारो ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन के सदस्यों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement