उमवि बेलुंजा का बाधित रास्ता खोलने के लिए सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुडरू स्कूल के विद्यार्थियों का भौतिक सत्यपान करने का निर्देश बीइइओ को दिया गया. इस दौरान समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. नारायणपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रत्येक शुक्रवार को चिकित्सक को बैठाने की बात कही गयी. पीएचइडी विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने गरमी को देखते हुए खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मत कराने को कहा. श्री महथा ने कहा कि विकास योजनाओं का हर हाल में निर्धारित समय के अंदर पूरा करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार को लिखा जायेगा.
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, सीओ वंदना शेवलजकर, सदस्य शिवराम शेखर, आशुतोष दुबे, सभी सीडीपीओ, पीएचइडी के एसडीओ राम प्रवेश राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.