शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक के पिता कामेश्वर नारायण सिंह के बयान पर हरला थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, तारकेश्वर सिंह बचपन से ही मूक बधिर था.
Advertisement
चौफान : 24 मार्च से लापता बीएसएल कर्मी का शव मिला
बोकारो: गत 24 मार्च से अपने आवास से लापता बीएसएल कर्मी तारकेश्वर सिंह (44 वर्ष) का शव पुलिस ने रविवार को हरला थाना क्षेत्र के ग्राम चौफान, टोला अमलाटांड़ स्थित एक नाला से बरामद किया. तारकेश्वर सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 02, आवास संख्या 328 का निवासी था. उसका पैतृक आवास बालीडीह थाना क्षेत्र के […]
बोकारो: गत 24 मार्च से अपने आवास से लापता बीएसएल कर्मी तारकेश्वर सिंह (44 वर्ष) का शव पुलिस ने रविवार को हरला थाना क्षेत्र के ग्राम चौफान, टोला अमलाटांड़ स्थित एक नाला से बरामद किया. तारकेश्वर सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 02, आवास संख्या 328 का निवासी था. उसका पैतृक आवास बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़ाबाली में है.
नियमित रूप से शराब का सेवन करता था तारकेश्वर : तारकेश्वर के पिता के अनुसार तारकेश्वर नियमित रूप से शराब का सेवन करता था. इस कारण उसे शुगर, हाई ब्लड प्रेशर आदि गंभीर बीमारी हो गयी थी. गत 24 मार्च को तारकेश्वर बीएसएल प्रशासनिक भवन जाने के लिए एक बजे दिन में घर से निकला था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इसके बाद स्थानीय थाना में तारकेश्वर की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement