सजा पाये मुजरिमों में ग्राम -नारायणपुर, टोला बड़टांड़ निवासी कालू गोप, श्रीकांत गोप व मंजू देवी शामिल हैं. अदालत ने सूरज गोप को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. सजा पाये दो मुजरिम मृतक कार्तिक गोप के चचेरे भाई हैं. मुजरिमों को एक हजार रुपये जुर्माना की सजा भी दी गयी है. जुर्माना नहीं देने पर दो माह अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा होगी. सरकार की तरफ से इस मामले में अपर लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने अदालत में साक्ष्य व गवाह प्रस्तुत किया. न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 131/12 व पिंड्राजोरा थाना कांड संख्या 38/11 के तहत चल रहा था. यह घटना 26 मार्च 2011 की है. घटना की प्राथमिकी मृतक कार्तिक गोप की पतोहू मुन्नी बाला देवी के बयान पर दर्ज की गयी थी. मुन्नी बाला इस घटना की चश्मदीद गवाह है.
Advertisement
हत्याकांड में महिला समेत तीन को उम्रकैद
बोकारो. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर, टोला बड़टांड़ निवासी कार्तिक गोप की हत्या में एक महिला समेत तीन को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने शुक्रवार को सभी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी है. सजा पाये मुजरिमों में […]
बोकारो. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर, टोला बड़टांड़ निवासी कार्तिक गोप की हत्या में एक महिला समेत तीन को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने शुक्रवार को सभी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी है.
क्या हुआ था 26 मार्च 2011 को
कार्तिक गोप अपनी जमीन पर इंदिरा आवास योजना के तहत आवास का निर्माण करा रहे थे. बालू, गिट्टी आदि समान कार्तिक के आवास के बाहर रखे थे. इसी विवाद को लेकर 26 मार्च 2011 की रात कार्तिक गोप के चचेरा भाई से बहस होने लगी. शोर-गुल सुन कर कार्तिक की पतोहू मुन्नी बाला देवी घर से बाहर निकली और बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया. मुन्नी बाला देवी अपने ससुर को लेकर घर के अंदर चली गयी. कुछ देर के बाद उक्त सभी चचेरा भाई व मंजू देवी घर में आयी. कार्तिक गोप को बुलाकर घर से बाहर ले जाया गया. मंजू देवी ने अपने हाथ में ली कुल्हाड़ी को कालू गोप को दिया. इसके बाद मारपीट कर कालू गोप ने कुल्हाड़ी से कार्तिक के सिर के पीछे वार कर दिया. कार्तिक गोप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद सभी हमलवार भाग गये. कार्तिक गोप को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान दूसरे दिन उनकी मौत हो
गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement