चास : समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का अभिभावक परामर्श कार्यक्रम शुक्रवार को संकुल आदर्श मध्य विद्यालय जोधाडीह मोड़ चास में हुआ. इसमें मौजूद अभिभावकों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कहा गया : वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्कॉट व वाहन भत्ता 2500 रुपये मिलता था. अब इस भत्ता को बढ़ाकर तीन हजार कर दिया गया है. साथ ही मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
BREAKING NEWS
अभिभावकों को दी गयी पीएम स्वास्थ्य बीमा की जानकारी
चास : समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का अभिभावक परामर्श कार्यक्रम शुक्रवार को संकुल आदर्श मध्य विद्यालय जोधाडीह मोड़ चास में हुआ. इसमें मौजूद अभिभावकों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कहा गया : वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्कॉट व वाहन भत्ता 2500 रुपये मिलता था. अब […]
दूसरी ओर राज्य स्तरीय दिव्यांग बच्चे खेलकूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उमवि रामडीह के छात्र परमेश्वर महतो पिता रीता वरण महतो संकुल स्तर पर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि गत दिनों रांची में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर के दौड़ में परमेश्वर महतो दूसरे स्थान पर थे. मौके पर समावेशी रिसोर्स शिक्षिका ललित कुमारी, संकुल साधन सेवी किरीटी चंद्र शर्मा, विधानखवास, कुशधारी टोप्पो, अनुपमा कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement