13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित होंगे एनएचएम अनुबंधकर्मी

बोले स्वास्थ्य मंत्री. बन रही बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की डीपीआर बोकारो : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी धनबाद जाने के क्रम में रविवार को बोकारो परिसदन में रूके. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : बोकारो सदर अस्पताल में सुविधा बेहतर बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं. चिकित्सकों व […]

बोले स्वास्थ्य मंत्री. बन रही बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की डीपीआर

बोकारो : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी धनबाद जाने के क्रम में रविवार को बोकारो परिसदन में रूके. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : बोकारो सदर अस्पताल में सुविधा बेहतर बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की दूर कर ली जायेगी. जल्द ही अस्पतालों में चिकित्सक व पारा कर्मी तैनात होंगे. क्लिनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट में सुधार कर लिया गया है. हॉस्पिटल प्रोटेक्शन व क्लिनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट मार्च 2017 से सख्ती से लागू किया जायेगा.
जेपीएससी के माध्यम से 811 चिकित्सकों की बहाली की जा रही है. 67 साल तक चिकित्सकों को सेवा का मौका मिलेगा. चिकित्सकों को फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा, जो मेडिकली फिट होंगे. उनकी सेवा अवधि में ही विस्तार होगा.मंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों के मामले में गंभीर है. ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ को निश्चित रूप से अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेज (पलामू, हजारीबाग व दुमका) मिला है. 23 फरवरी को इटखोरी महोत्सव के दौरान तीनों अस्पतालों का शिलान्यास किया जायेगा. अगले चरण में चाइबासा व बोकारो में बनने वाले अस्पताल का शिलान्यास होगा.
दोनों जगहों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. अनुबंधित एनएचम कर्मियों को सरकार की ओर से इंक्रीमेंट, इपीएफ व इएसआइ का लाभ प्रदान किया जा रहा है. सरकार इनके बारे में गंभीरता से विचार कर रही है. योगदान के बाद से अब तक जिस प्रकार इन्होंने काम किया है. आधा उम्र पार हो चुका है. अब तक फाइल पड़ी हुई थी. सरकार जल्द ही इन्हें स्थायी करने जा रही है. सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. सरकार भी इस दिशा में गंभीर है. मौके पर सीएस डॉ एस मुर्मू, डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएमओ एके पोद्दार, भाजपा नेत्री लीला देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें