23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश सेवा के लिए पढ़ाई करें बच्चे : माधवलाल सिंह

जैनामोड़: अंबिका पब्लिक स्कूल जैनामोड़ मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री सह गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने किया. उन्होंने बच्चों ने कहा : देश सेवा के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें. विशिष्ट अतिथि के रूप में झाविमो […]

जैनामोड़: अंबिका पब्लिक स्कूल जैनामोड़ मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री सह गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने किया. उन्होंने बच्चों ने कहा : देश सेवा के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें. विशिष्ट अतिथि के रूप में झाविमो के बेरमो विधानसभा प्रभारी काशीनाथ सिंह, जरीडीह पुलिस निरीक्षक अजित अरूण एकका, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, एएसआइ राम जी शाह मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन किया.

इससे पूर्व स्वागत भाषण में स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी दिनेश सिंह ने किया. चार अलग-अलग ग्रुप में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता हुई. 50 मीटर में प्रभा, संभव, आर्यन, 400 मीटर में मोहित, सोनू, सागर, 200 मीटर में किरण, रानी, स्वाति, जिलेबी रेस में सुमन, सक्षम, बालदेव, टॉफी रेस में बालदेव, रूपश्री, अमति, जूता-मोजा दौड़ में सोनू, मेघनाथ, हिमसागर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व छात्राओं में किरण सोरेन, सोनाली टुडू, शारदा सिंह, खुशी कुमारी, कविता कुमारी आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के उप प्रधानाधयापक त्रिलोचन प्रसाद ने किया. मौके पर सौरभ कुमार, जयंती कुमारी, मालती कुमारी, कविता सिंह, अनुभा झा, कंचन शर्मा, एमपी राय, कुसुम, हर्षा चौबे, पूजा, नंदनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें