बोकारो: विंध्यवासिनी को जल्द ही नियोजन मिलने की बात सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कही है. रांची प्रजेक्ट भवन में विंध्यवासिनी ने सीएम से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात से पहले विंध्यवासिनी ने ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह से मुलाकात की.
श्री सिंह ने विंध्यवासिनी को धरना देने से मना किया. कहा धरना देना कमजोरों की निशानी होती है. किसी भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया होता है तो मामला सरकार का हो जाता है.
कहा अब तुम्हें कहीं भी दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है. श्री सिंह ने उसी वक्त सीएम को एक पत्र लिखा और खुद उठ कर सीएम से मिलने गये. काफी देर तक दोनों ने इस मामले को लेकर बात की. सीएम ने विंध्यवासिनी को अपने चेंबर में बुलाया. कहा हमें गर्व है कि तुम झारखंड की बेटी हो.
हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही सरकार का किया हुआ वादा पूरा होगा. सीएम ने भी विंध्यवासिनी को धरना पर बैठने से मना किया. सीएम और राजेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद विंध्यवासिनी ने फिलहाल राजभवन के पास धरना पर बैठने के कार्यक्र म को टाल दिया है. बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी को अर्जुन मुंडा सरकार ने दस लाख रु पया और एक नौकरी का लिखित आश्वासन दिया था. दो साल बीतने को हैं अभी तक सरकार ने अपनी तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं है.