30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की टंकी में डूबने से हुई थी मौत

क्राइम. कर्नल मार्केट रांची मुहल्ला निवासी सफाई कर्मी विकास मरांडी की मौत का मामला मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर दर्ज कराया था हत्या का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठा मौत के रहस्य से परदा अभियुक्तों ने मृतक को पिलायी थी शराब बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट, रांची मुहल्ला निवासी सफाई […]

क्राइम. कर्नल मार्केट रांची मुहल्ला निवासी सफाई कर्मी विकास मरांडी की मौत का मामला

मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर दर्ज कराया था हत्या का मामला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठा मौत के रहस्य से परदा
अभियुक्तों ने मृतक को पिलायी थी शराब
बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट, रांची मुहल्ला निवासी सफाई कर्मी विकास मरांडी (50 वर्ष) की हत्या नहीं की गयी थी. विकास मरांडी की मौत नशे में धुत होकर शौचालय की टंकी के सफाई करने के दौरान डूबने से हुई थी. इस बात का खुलासा मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. यह हादसा छह अगस्त 2016 को कैंप एक स्थित सुदर्शन सिंह के आवास के समीप शौचालय की टंकी सफाई करने के दौरान हुआ था. विकास का शव पुलिस ने नौ अगस्त को बरामद किया था.
दर्ज हुआ था हत्या का मामला : शव बरामदगी के बाद विकास की पत्नी चंपा देवी ने कर्नल मार्केट निवासी राजेंद्र महली (34 वर्ष) व सेक्टर पांच धोबी मुहल्ला निवासी हीरा साहनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों को 10 अगस्त को न्यायिक हिरासत में लेकर चास जेल भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या के मामले को लापरवाही से हुई मौत के मामले में तबदील कर न्यायालय में दो नवंबर को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. चंपा देवी ने आरोप लगाया था कि राजेंद्र महली व उसके पति के बीच शराब पीने के बाद झगड़ा होता था. फलत: राजेंद्र महली ने अपने सहयोगी हीरा साहनी के साथ मिलकर उसके पति को टंकी सफाई करने के बहाने बुलाया और टंकी में ढकेल कर हत्या कर दी.
हाई कोर्ट से मिली जमानत : न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद हाई कोर्ट ने अभियुक्तों को जमानत पर रिहा कर दिया. अनुसंधान के बाद आरोप पत्र दाखिल करते हुए पुलिस ने बताया है कि छह अगस्त की सुबह राजेंद्र महली व हीरा साहनी सफाई कर्मी विकास मरांडी के घर आये थे. शौचालय की टंकी की सफाई के लिए दोनों लोग विकास को अपने साथ ले गये थे. शौचालय टंकी साफ करने से पूर्व दोनों अभियुक्तों ने विकास को शराब पिलायी.
डूबने से हुई है मौत : शराब के नशे में धुत होने पर विकास को 10 फिट गहरी टंकी में जाने दिया गया. टंकी में जाते ही विकास असंतुलित हो गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गयी. पूरी घटना अभियुक्त राजेंद्र महली व हीरा साहनी के सामने हुई, लेकिन किसी ने विकास को बचाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद दोनों अभियुक्त किसी को बिना कुछ बताये चुपचाप भाग गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. विकास के शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला है.
अभियुक्तों ने अनभिज्ञता जाहिर की थी : हादसा के दूसरे दिन विकास की पत्नी ने अभियुक्तों को खोजकर उनसे अपने पति के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहर की. घटना के तीन दिन बाद नौ अगस्त को पति का शॉल शौचालय के निकट एक पेड़ से लटका मिला. पत्नी ने शौचालय में झांका तो अंदर एक शव पानी में तैरता हुआ मिला. शव विकास का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें