बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंसिंग स्कीम के तहत 829 आवासों का आवंटन किया गया है. प्रबंधन ने आवंटित क्वार्टरों की सूची शनिवार को जारी कर दी.आवंटित क्वार्टर की सूची बीएसएल के इंट्रानेट व नगर सेवा भवन के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है. इससे संबंधित सर्कुलर 14 सितंबर 2016 को निकला था. आवास आवंटन आदेश की प्रति 14 दिसंबर तक प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए आवंटी पहचान पत्र के साथ नगर सेवा विभाग में संपर्क कर सकते हैं.
Advertisement
बीएसएल : 829 आवासों का आवंटन
बोकारो : बीएसएल के आवास लाइसेंसिंग स्कीम के तहत 829 आवासों का आवंटन किया गया है. प्रबंधन ने आवंटित क्वार्टरों की सूची शनिवार को जारी कर दी.आवंटित क्वार्टर की सूची बीएसएल के इंट्रानेट व नगर सेवा भवन के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है. इससे संबंधित सर्कुलर 14 सितंबर 2016 को निकला था. आवास […]
बीएसएल: 829…
बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रितों को ‘आवास लाइसेंस योजना-2016’ के आवास आवंटित किया गया है. लाइसेंस पर 1000 क्वार्टर विभिन्न सेक्टरों में निकाला गया था. इनमें से 829 क्वार्टर आवंटित किया गया. शेष बचे 171 क्वार्टर के लिए कोई आवेदन नहीं आया. लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए लगभग 2300 लोगों ने आवेदन दिया था. योजना के तहत सेक्टर-1, 6, 8, 9, 11 व सेक्टर-12 के इ/एफ/इएफ प्रकार के आवास आवंटित किये गये गये हैं.
बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2016
171 क्वार्टर का नहीं आया आवेदन
14 सितंबर 2016 को बीएसएल प्रबंधन ने क्वार्टर के लिए निकाला था सर्कुलर
14 दिसंबर तक नगर सेवा से प्राप्त की जा सकती है आवास आवंटन आदेश की प्रति
आवास आवंटन सूची बीएसएल के इंट्रानेट व नगर सेवा भवन के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध
1,50,000 रुपये मात्र सिक्योरिटी डिपॉजिट
बीएसएल व बीपीएससीएल के वैसे पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रित जो 01 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2016 की अवधि के दौरान बीएसएल या बीपीएससीएल से सेवानिवृत/पृथक हुए हों, उन्हें इस योजना के तहत लाइसेंस पर आवास आवंटित किया गया है. आवास के लिये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1,50,000 रूपये मात्र व अन्य शुल्क के तौर पर 36,300 रूपये मात्र जमा करना है. विस्थापित श्रेणी के आवेदकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 50 प्रतिशत कम राशि जमा करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement