बोकारो : डीपीएस बोकारो ऐश क्रिकेट एकेडमी में आगामी 26, 27 नवंबर को सेलेक्शन ट्रायल होगा. चयनित प्रतिभागियों का नामांकन इस क्रिकेट एकेडमी में होगा. साथ ही इनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्कॉलर्शिप के तहत क्रिकेट एकेडमी की ओर से एक वर्ष तक नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेलेक्शन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 23 नवंबर से डीपीएस, सेक्टर–4, कोठारी स्पोर्ट्स चास, बेटर विजन–बोकारो मॉल, रूपराज व श्री सितारा, सेक्टर–4 सिटी सेंटर में उपलब्ध रहेगा.
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संरक्षण में संचालित यह क्रिकेट एकेडमी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है तथा इसमें बीसीसीआइ क्वालिफाइड कोच द्वारा बच्चों को प्रषिक्षण देने की व्यवस्था है. इस एकेडमी के लिए कोचिंग प्रोग्राम एमएस धोनी ने तैयार किया है. यह झारखंड में अपने तरह की एकमात्र विशिष्ट क्रिकेट एकेडमी है.