दुगदा: झामुमो ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की आत्मा शांति के लिए दुगदा स्थित मिलन केंद्र में गुरुवार को दरिद्र नारायण भोज किया. मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो, उपाध्यक्ष यदु महतो, विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, जयनारायण महतो ने लोगों के बीच भोजन परोसा.
इस दौरान शोकसभा भी हुई. विधायक श्री महतो, झामुमो नेता मोहन लाल महतो ने स्व महतो की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पांच ब्राह्मणों को अंग वस्त्र दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन लाल महतो, अब्बास खान, योगेन्द्र महतो, खेलु महतो, बिरसा महतो, दुधेश्वर उपाध्याय, गुंजय सिंहा, बीरू महतो, ठाकुर महतो, कैलाश महतो, विजय महतो, मिंटे सिंह, संतोष महतो, नंदलाल महतो, मथुरा महतो, दिलीप महतो, आनंद महतो, विजय महतो, दिनेश महतो आदि शामिल थे.
महायज्ञ को ले बैठक आज
गांधीनगर. श्रीश्री सूर्य मंदिर कमेटी वैदकारो की बैठक सात फरवरी को मंदिर प्रांगण में होगी, जिसमें 11 अप्रैल से होने वाले तृतीय सूर्य भगवान महायज्ञ के आयोजन पर चर्चा की जायेगी.