जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराडीह पंचायत के रांगागोड़ गांव में धीरेंद्र मांझी (21 वर्ष), पिता सोहराय मांझी की मौत सर्पदंश से हो गयी. धीरेंद्र बीते सोमवार की शाम को खलिहान में हल चलाने के दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. इसके बाद वह शोर मचाते हुए बेहोश हो गया. शोर सुन लोग जुटे और उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया.
जहां से उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया़ बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया़ मुखिया सुरेश महतो, उपमुखिया प्रेम कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, बाबूदास, नागेश्वर, रामू मांझी, फुलेश्वर मांझी ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है़