बोकारो : जैप चार शूटिंग रेंज में छह सितंबर से होने वाले चार दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर रविवार को डीआइजी साकेत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. सेक्टर चार स्थित डीआइजी कार्यालय में हुई बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
जैप चार के सामदेष्टा नौशाल आलम ने बताया : प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जैप रांची एडीजी, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी सीआरपीएफ, डीसी बोकारो व एसपी बोकारो मौजूद रहेंगे. डीआइजी के साथ हुए उक्त बैठक में कई आइपीएस पदाधिकारी संध्या रानी मेहता, जैप चार डीएसपी बी एक्का आदी मौजूद थे.