बोकारो : झारखंड के बोकारो में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान माओवादियों के बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में मंगलवार को बोकारो में माओवादियों के बंकर से डेटोनेटर, प्रेशर कुकर बम, केन बम, कारतूस और नक्सली साहित्यको बरामद किया गया है.
एसपी वाईएस रमेश नेइससंबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ की 26 बटालियन और जिला पुलिस बल के संयुक्त अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि विस्फोटक सामग्री को जब्त किये जाने के साथ ही बंकर को जवानों द्वारा ध्वस्त कर दियाहै.