नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक आज
Advertisement
वीआरएस 2016 की बढ़ेगी अवधि!
नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक आज बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा गये दिल्ली बोकारो : बीएसएल सहित सेल में लागू स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2016 की अवधि बढ़ेगी! कारण, जिस उम्मीद के साथ सेल ने यह योजना लागू की थी, वह पूरी नहीं हुई. 12 जुलाई को नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक […]
बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा गये दिल्ली
बोकारो : बीएसएल सहित सेल में लागू स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2016 की अवधि बढ़ेगी! कारण, जिस उम्मीद के साथ सेल ने यह योजना लागू की थी, वह पूरी नहीं हुई. 12 जुलाई को नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक होगी. इसमें वीआरएस-2016 पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में शामिल होने बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल प्रबंधन ने एक मई से 30 जून के बीच वीआरएस-2016 लागू की थी. लेकिन, इसमें बीएसएल सहित पूरे सेल में कर्मियों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.
दो माह के लागू योजना में बीएसएल में 76 व पूरे सेल में 500 कर्मियों ने ही आवेदन दिया. इस कारण बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में वीआरएस योजना-2016 की अवधि बढ़ सकती है.
बैठक में सेल की विभिन्न इकाइयों के आधुनिकीकरण, उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने, घाटा को पाटने आदि पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा सेल की कुछ इकाइयों में खाली पड़े सीइओ पद पर भी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. बीएसएल सहित सेल के अधिकारियों की डिमांड से संबंधित कुछ मामले पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement