बोकारो:प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए तरस रहे आंखों की मनोकामना जल्द ही पूरी होगी. बीमारी के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ पांच जुलाई को नवयौवन दर्शन देंगे. नवयौवन दर्शन के पहले सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. छह जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी.
यात्रा के लिए मंदिर परिसर में रथ तैयार हो रहा है. रथ 2600 वर्ग फुट का होगा. वहीं प्रभु जगन्नाथ को पीतांबर, भगवान बलभद्र को नीलांबर व बहन सुभद्रा को लाल कपड़ा पहनाया जायेगा. प्रभु जगन्नाथ भाइ व बहन के साथ ओड़िशा के पुरी से आये विशेष कपड़ा में नजर आयेंगे. कपड़ा की सिलाई काम अंतिम चरण में है. कपड़ा का रंग भगवान के स्वभाव के अनुसार तय किया गया है.
यात्रा कार्यक्रम : रथ यात्रा 06 जुलाई को दोपहर दो बजे सेक्टर 04 स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकलेगी. इसके पहले विशेष पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम होगा. छेरा पहरा की रस्म बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा करेंगे. यात्रा पत्थरकट्टा चौके होते सेक्टर एक स्थित राम मंदिर जायेगी. वहां प्रभु 13 जुलाई तक रहेंगे. इस दौरान पूजा, भोग व संगीतमयी भजन का कार्यक्रम होगा. 14 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे बहुदा यात्रा से प्रभु वापस जगन्नाथ मंदिर आयेंगे.