22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम : होल्डिंग टैक्स वसूली में गड़बड़ी

जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा चास : सर्स रितिका इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस कारण चास नगर निगम में प्रतिमाह हजारों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस बात का खुलासा निवर्तमान अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार […]

जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

चास : सर्स रितिका इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस कारण चास नगर निगम में प्रतिमाह हजारों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस बात का खुलासा निवर्तमान अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार के आदेश पर नगर प्रबंधक टीम द्वारा की गयी जांच के बाद हुआ है. गौरतलब है चास नगर निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस, जल कर व होल्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मा आठ माह पूर्व मेसर्स रितिका इंफोटेक प्रालि को दिया गया था.
होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स वसूली का कार्य चास नगर निगम की शर्तों के अनुसार नहीं किया गया. इसकी शिकायत लगातार चास नगर निगम को मिल रही थी. शिकायत के आधार पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिख कर मेसर्स रितिका इंफोटेक प्रालि के कार्य संस्कृति को जांच कराने की मांग की है.
क्या है रिपोर्ट में
मेसर्स रितिका फोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने आठ माह बीत जाने के बाद भी होल्डिंग टैक्स वसूली में क्रमानुसार सर्वेक्षण नहीं किया गया. एक ही स्थल पर होल्डिंग संख्या क्रमानुसार न होकर अव्यवस्थित तरीके से दिया जा रहा है. पूरे चास क्षेत्र में हाउस होल्ड का होल्डिंग नंबर नहीं दिया गया. वर्तमान में होल्डिंग टैक्स कुल का 30 फीसदी ही है, जो बेहद कम है. साथ ही हैड होल्ड मशीन का प्रयोग अभी तक नहीं किया जा रहा है. इधर दूसरी ओर पुराना होल्डिंग नंबर से ज्यादा टैक्स हो जाने की स्थिति में पैसा लेकर नया होल्डिंग नंबर आवंटित किया जा रहा है.
निगम को काफी राजस्व की हो रही है क्षति : वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का घर 15 वर्ष पुराना है. लेकिन इनके द्वारा अभी तक होल्डिंग नंबर नहीं लिया गया है. इन लोगों से पैसा लेकर गत चार-पांच वर्षों पूर्व ही घर निर्माण दिखा कर टैक्स लिया जा रहा है.
मेसर्स रितिका इंफोटेक के बारे में मिली शिकायत पर नगर निगम के नगर प्रबंधकों से जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट आ गयी है. अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद कंपनी पर कार्रवाई किया जायेगा.
कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें