बोकारो : म लोगों के स्वास्थ्य की चिंता स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाला खाद्य अपमिश्रण विभाग पिछले छह माह से पूरी तरह सुस्त है. मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरा, ठेला सहित अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेता स्थल से एक भी सैंपल नहीं लिया गया. न ही विभाग कोई दिलचस्पी दिखा रहा है. स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की ओर से सैंपलिंग का लक्ष्य भी तय है. सीएस कार्यालय में एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में लगातार बैठक की गयी.
Advertisement
सैंपल लेने में सुस्त है खाद्य अपमिश्रण विभाग
बोकारो : म लोगों के स्वास्थ्य की चिंता स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाला खाद्य अपमिश्रण विभाग पिछले छह माह से पूरी तरह सुस्त है. मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरा, ठेला सहित अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेता स्थल से एक भी सैंपल नहीं लिया गया. न ही विभाग कोई दिलचस्पी दिखा रहा […]
डॉ एके माजी बने चास पीएचसी एमओ आइसी : मामले को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ के विद्यासागर ने एसीएमओ को फटकार भी लगायी थी. वैसे एमओ आइसी की सूची मांगी थी, जिसने एक भी सैंपलिंग नहीं की. एसीएमओ ने विभाग को सूची भेज दी है. इसे लेकर चास एमओ आइसी डॉ बी मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोका गया. साथ ही एमओ आइसी के पद से मुक्त कर दिया गया. मंगलवार को चास एमओ आइसी का प्रभार डॉ एके माजी लेंगे. इस संबंध में सीएस डॉ एस मुर्मू ने पत्र जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार पिछले चार वर्षों में हर साल 35 से 40 सैंपल लिया जा रहा था. इसमें हर माह लगभग तीन से चार सैंपल शामिल है. कुछ में कार्रवाई हुई, तो कुछ में आज भी इंतजार किया जा रहा है.
तबादले के साथ ही ठप हो गयी सैंपलिंग : तीन साल पूर्व विभाग की ओर से चास पीएचसी एमओ आइसी (तत्काल) डॉ एनपी सिंह को जिला फूड सिक्यूरिटी एंड सेफ्टी ऑफिसर बनाया गया था. जून 2015 में उन्हें प्रभार मिला. उनके कार्यकाल में (छह माह के दौरान) कुल 24 सैंपलिंग चास-बोकारो के विभिन्न होटल, रेस्तरां, ठेला आदि से इकट्ठा किया गया. डॉ सिंह का तबादला जनवरी 2016 में दूसरे जिले में हो गया. इसके बाद एसीएमओ सह खाद्य अपमिश्रण विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील उरांव का भी तबादला दूसरे जिले में हो गया. इसके बाद से सैंपलिंग कार्य ठप पड़ गया. जनवरी 2016 से जिले में फूड सैंपलिंग कार्य बंद पड़ा है
लगातार बैठक कर सैंपल लेने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद भी गंभीरता नहीं बरती गयी. विभाग द्वारा सूची मांगी गयी थी. उपलब्ध करा दी गयी है. टीम तैयार है सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. साथ ही सुस्ती बरतने वाले एमओ आइसी पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरसी पासवान, एसीएमओ, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement