23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीडीह में 20 लाख का डाका

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विनायक कुमार के घर अपराधियों का तांडव बोकारो/बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा फेज एक स्थित पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार विनायक कुमार के घर शनिवार की रात करीब 20 लाख की डकैती हुई. डकैतों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूट-पाट की. सभी डकैत रिवाल्वर, देशी कट्टा, भुजाली व अन्य धारदार हथियार से लैस […]

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विनायक कुमार के घर अपराधियों का तांडव

बोकारो/बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा फेज एक स्थित पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार विनायक कुमार के घर शनिवार की रात करीब 20 लाख की डकैती हुई. डकैतों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूट-पाट की.

सभी डकैत रिवाल्वर, देशी कट्टा, भुजाली व अन्य धारदार हथियार से लैस थे. विनायक कुमार समरेश्वरी रोड एंड बिल्डर के नाम से पीडब्ल्यूडी विभाग का सड़क निर्माण का काम करते हैं. घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी जितेंद्र कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह, बालीडीह थानेदार बीर कुमार, जरीडीह थानेदार नीरज कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. खोजी कुत्ता व एफएसएल टीम की मदद भी ली गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

कैसे हुई घटना : ठेकेदार विनायक ने बताया : पड़ोसी के बरामदे में रखे सीढ़ी के सहारे डकैत बाउंड्री फांद कर चहारदीवारी में घुस गये. घर में पत्नी अनीता कुमार, पुत्र इसान भारद्वाज, माता उर्मिला देवी व चालक नन्हकू महतो अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. डकैतों ने आवास के मुख्य ग्रिल पर लगा ताला काट दिया. ग्रिल के ठीक सामने ठेकेदार के पुत्र इसान भारद्वाज का कमरा है.

डकैतों ने उसे कब्जे में ले लिया. पुत्र के कमरे से कई लोगों की आवाज आने पर ठेकेदार व उनकी पत्नी की नींद खुल गयी. दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर से बंद था.

ठेकेदार के आवाज देने पर डकैतों ने बताया. घबराओ नहीं हम पुलिस वाले है. दरवाजा खोल रहे हैं. कुछ देर के बाद डकैतों ने ठेकेदार के कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही एक अपराधी ने ठेकेदार की ओर इशारा कर बताया, यही विनायक है.

इसके बाद ठेकेदार के साथ डकैतों ने बिहारी कह कर गाली-गलौज व मारपीट की. पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर ठेकेदार की पत्नी अनीता से अलमारी की चाबी ले ली. ठेकेदार व उनके पुत्र का हाथ बांध कर कंबल ओढ़ा दिया. घर का बेसिक फोन को तोड़ कर चार मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया.

बालीडीह बस्ती पहुंच रूक गया कुत्ता : खोजी कुत्ता की मदद से बैग को सुंघा कर अपराधियों का सुराग पाने का प्रयास किया गया. कुत्ता बस्ती बालीडीह पहुंच कर रूक गया. स्थानीय दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें