बीओआइ में ग्राहक सम्मेल
Advertisement
सभी ग्राहक सुविधाएं बैंक आॅफ इंडिया में उपलब्ध : शर्मा
बीओआइ में ग्राहक सम्मेल बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया के बोकारो स्टील सिटी शाखा सेक्टर चार में गुरुवार को ग्राहक सम्मेलन हुआ. उद्घाटन बीएस सिटी शाखा के मुख्य प्रबंधक अनुप कुमार शर्मा ने किया. साथ ही बैंक उत्पादों की जानकारी दी. कहा : वर्तमान में बैंकिंग परिदृश्य में जितनी भी तकनीकी बैंकिंग सुविधा है, वह […]
बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया के बोकारो स्टील सिटी शाखा सेक्टर चार में गुरुवार को ग्राहक सम्मेलन हुआ. उद्घाटन बीएस सिटी शाखा के मुख्य प्रबंधक अनुप कुमार शर्मा ने किया. साथ ही बैंक उत्पादों की जानकारी दी. कहा : वर्तमान में बैंकिंग परिदृश्य में जितनी भी तकनीकी बैंकिंग सुविधा है, वह सभी बीओआइ में उपलब्ध है. इसमें पारंपरिक बैंकिंग सुविधा के अलावा आइएमटी, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, डिपाजिट कियोस्क के अलावा थर्ड पार्टी प्रोडक्ट भी मौजूद है.
सभी प्रकार की ऋण सुविधा उपलब्ध है. इसमें मुद्रा ऋण से लेकर सभी व्यवसायों, उद्योगों व शिक्षा ऋण आदि भी कम ब्याज पर उपलब्ध है. आंचलिक प्रबंधक अशोक कुमार साहू ने कहा : रिश्तों की जमा पूंजी हमारा नारा है. संचालन संदीप अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन सिद्धेश नारायण दास ने किया. इसमें सभी पुराने ग्राहकों को फूल देकर स्वागत किया गया. साथ ही बैंक से उनके लंबे समय तक जुड़ाव के प्रति आभार जताया गया. मौके पर रेणु मुर्मू, अमित कन्हाई, सत्यनारायण, माधुरी सिंह, विनोद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement